गाय बांधने के विवाद में बाप की हत्या, बेटा गंभीर 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के सेवापुर गांव में शनिवार को गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से हमला कर राजपाल सिंह की हत्या कर दी गई, जबकि उनका बेटा माधव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के सेवापुर गांव में शनिवार को गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से हमला कर राजपाल सिंह की हत्या कर दी गई, जबकि उनका बेटा माधव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि गांव के नीरज, राहुल और कुछ महिलाओं ने हमला किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर जसराना ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। मुकद्दमा में चार लोग नामजद हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेंगी। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है। 

संबंधित समाचार