आवास प्लस सर्वे की समय सीमा 14 अक्टूबर तक बढ़ी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शासन के निर्देश पर आवास प्लस सर्वे की समय सीमा बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर 2025 तक कर दी गई है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद)। शासन के निर्देश पर आवास प्लस सर्वे की समय सीमा बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर 2025 तक कर दी गई है। शासन का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब परिवार बिना आवास के न रहे। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस सर्वे कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का किसी कारणवश पहले सर्वे नहीं हो सका था।

जैसे सर्वे के समय घर पर न होना या बाहर कार्य हेतु चले जाना ऐसे सभी परिवारों का अब पुनः सर्वे किया जाए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि “यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस सर्वेक्षण में छूटने न पाए।”उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे टीमों को सक्रिय कर कार्य को 14 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण करें, ताकि अधिकतम पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।

संबंधित समाचार