हुक्का बनाने को लेकर खूनी विवाद में मां की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, गांव में तनाव का माहौल बरकरार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगला महादेव गांव में सोमवार रात एक मामूली कामकाज के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। नगला महादेव गांव में सोमवार रात एक मामूली कामकाज के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। कांच का हुक्का बनाने वाले एक कारीगर को काम पर रखने की रंजिश में लाठी-डंडों और सरिया से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

काम पर रखने की रंजिश बनी हत्या का कारण

ग्राम निवासी शिशुपाल ने गांव के राहुल नामक कारीगर को अपने यहां काम पर रखा था। राहुल पहले प्रवीन कुमार के यहां कार्यरत था। इसी बात से नाराज प्रवीन ने अपने साथियों सहित शिशुपाल के परिवार पर हमला कर दिया।

घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला

Read More योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया

रात में अचानक प्रवीन, अनिल, गौरव समेत 10-12 लोग लाठी, डंडे और सरिया लेकर शिशुपाल के घर में घुस गए। शिशुपाल की मां लता देवी के सिर पर सरिया से वार किया गया, जिससे वे मौके पर बेहोश हो गईं। बचाने पहुंची बेटी सुमन, चाची मिथलेश और चचेरे भाई मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान लता देवी ने दम तोड़ दिया।

Read More चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन बाइक बरामद कर खुद की पीठ थपथपाई

शव पहुंचते ही भड़का था गुस्सा, किया था सड़क जाम

Read More कानपुर में तीन दवा कंपनियों ने कफ सिरप व टैबलेट निर्माण लाइसेंस समर्पित किए

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हत्या के 7 आरोपी नामजद, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना पुलिस ने प्रवीन, अनिल, पंकज, सौरभ, गौरव, नीरज व मनीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। कई पुलिस टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर गांव प्रतापपुर से

प्रवीन, अनिल और गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार ने बताया— “बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”

गांव में तनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामहत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एक मामूली रोजगार विवाद ने पूरे गांव को हिंसा की आग में झोंक दिया। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ते तनाव की एक फिर बड़ी तस्वीर सामने ला दी है।

संबंधित समाचार