मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर अनूप पुत्र विद्याराम निवासी कंजाहार थाना दन्नाहार, जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक चोरी की ईको कार बरामद की गई है। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात थाना उत्तर पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेंदी की पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्ति कार में किसी वारदात की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो दोनों संदिग्ध भागने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अनूप ने बताया कि उसने 25 अगस्त 2025 को पिंक टॉयलेट, जलेसर रोड, थाना उत्तर क्षेत्र से एक स्विफ्ट कार चोरी की थी।

Read More मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शुभारंभ

जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी ने कार चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से बिक्री में प्राप्त 7 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

Read More मूकबधिर वाहन चालकों के लिए जागरूकता रैली, विशेष स्टीकर बांटे

बताया जा रहा है कि अभियुक्त अनूप पर विभिन्न जनपदों में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना दन्नाहार का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस अब उससे अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Read More मतदाता सूची अद्यतन में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन बीएलओ सम्मानित

संबंधित समाचार