शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, फिर दूसरी लड़की से निकाह — आरोपी रहीस गिरफ्तार
कानपुर और औरैया के बीच फैले एक सनसनीखेज मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया है।
नेशनल एक्सप्रेस, कानपुर। कानपुर और औरैया के बीच फैले एक सनसनीखेज मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया है। औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में रहने वाले रहीस नामक युवक ने खुद को हनी बताकर कानपुर की युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में दूसरी युवती से निकाह कर लिया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, औरैया निवासी रहीस वर्ष 2013 में बीटेक करने कानपुर आया था। यहीं उसकी मुलाकात एक युवती से हुई। बातचीत के दौरान रहीस ने अपना नाम “हनी” बताया और दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। जब युवती को उसकी असली पहचान का पता चला कि वह मुस्लिम है, तो उसने संबंध खत्म करने की कोशिश की। लेकिन रहीस ने मिन्नतें कीं, शादी का वादा किया और दोबारा उसका भरोसा जीत लिया।
इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। हाल ही में रहीस ने युवती को लखनऊ बुलाकर संबंध बनाए और 3 नवंबर को औरैया के फफूंद स्थित अपने घर भी ले गया, जहां उसने युवती का परिचय परिवार से कराते हुए शादी की बात कही। लेकिन 6 नवंबर को युवती को पता चला कि रहीस ने किसी और लड़की से निकाह कर लिया है।
जब उसने विरोध किया, तो रहीस ने धमकी दी कि उसके पास मौजूद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।8 नवंबर को पीड़िता फफूंद थाने पहुंची और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने रहीस को गिरफ्तार कर लिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का बयान पुलिस अधिकारी आलोक मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

