मंग्लामुखियों ने कराया देवी जागरण, भजनों पर झूमे भक्त

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंग्लामुखी समाज के लोगों ने कस्बा पाढ़म में ठाकुर देवालय मंदिर में घंटा चढाने के साथ भंडारे का आयोजन किया।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। मंग्लामुखी समाज के लोगों ने कस्बा पाढ़म में ठाकुर देवालय मंदिर में घंटा चढाने के साथ भंडारे का आयोजन किया।देवी मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। भजनों पर जमकर नृत्य किया। नागरिकों का सम्मान भी किया।

सरला किन्नर एवं फौजन किन्नर के नेतृत्व में पाढ़म के ठाकुर देवालय मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ 21 किलो वजनी पीतल का घंटा चढ़ाया। साथ ही भंडारे का आयोजन किया।

 रात्रि में बाहर से आई जागरण पार्टी द्वारा मां की भजनों से देवी की स्तुति की गई। मां के भजनों पर भक्त झूम उठे। जागरण के दौरान राधा-कृष्ण, मां काली, मां दुर्गा, भोलेनाथ की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान चांदनी, सरल, करिश्मा, कशिश, सुनैना, इरशादी, बिंदिया, रानी, राम, सिम्मी, सपना आदि मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार