विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल के सदस्यों ने मंदिर के पुजारी को उपहार देकर किया सम्मानित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल मेरठ प्रांत के अंतर्गत जिला संभल नगर चंदौसी की लीगल सेल के तत्वाधान में मंगलवार को नगर चंदौसी के मोहल्ला गोला गंज के शिव साईं धाम मंदिर के पंडित विनोद को शाल पहनाकर ओर उपहार देकर सम्मानित किया गया।

चंदौसी। विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल मेरठ प्रांत के अंतर्गत जिला संभल नगर चंदौसी की लीगल सेल के तत्वाधान में मंगलवार को नगर चंदौसी के मोहल्ला गोला गंज के शिव साईं धाम मंदिर के पंडित विनोद को शाल पहनाकर ओर उपहार देकर सम्मानित किया गया। मेरठ प्रांत सह संयोजिका एड रंजना शर्मा ने बताया कि हमारा भारत देश सनातन धर्म की रक्षा करने वाले शिवाजी महाराज, सम्राट विक्रमादित्य, अहिल्या बाई,रानी लक्ष्मी बाई आदि सनातनियों, संतों का देश है। 

 तो एक कदम अपने सनातन धर्म ओर सनातन धर्म की रक्षा करने वाले संतों ओर पंडित जी की ओर। इसलिए सर्वप्रथम संभल जिले के मंदिरों के समस्त मंदिरों की देखभाल करने वाले समस्त पुजारी, पंडित सहित जो भी व्यक्ति सनातन धर्म के पालन करते हुए पूजा वंदन कर रहे है उनको सम्मानित किया जाएगा। इस श्रृंखला को आरम्भ करने के लिए नवरात्र पर्व को चुना गया। विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल चंदौसी से एड विकास मिश्रा एड शिप्रा शर्मा, मीरा दुबे आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार