कांग्रेस व विरोधी पार्टियां संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी : भूपेंद्र सिंह

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बिहार में लालू परिवार की बेटी रोहिणी आचार्य को देश की बेटी बताया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बिहार में लालू परिवार की बेटी रोहिणी आचार्य को देश की बेटी बताया, वो बोले कि ये बहुत दुखद है, देश की बेटी के साथ इस प्रकार का व्यवहार इस प्रकार का बर्ताव निश्चित रूप से कोई समाज और सभ्य समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

तो वहीं आज़म खान को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, आजम खान ने अपने बेटे को विधायक बनवाने में जल्दबाजी की कानून का उल्लंघन किया वह कानून का डंडा अब उनके ऊपर चला है। SIR को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है और SIR मकसद केवल पात्र मतदाताओ को सूची में जोड़ना है और अपात्र लोगों को हटाना है यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है जिसे कोई शिकायत है तो संवैधानिक संस्थाओ और न्यायालय के पास जाये।

भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत जल्द संगठन के चुनाव की प्रक्रिया होने वाली है। दल के चुनाव की संवैधानिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जैसे भी केंद्र समझेगा बहुत जल्द ही चुनाव की घोषणा कर देंगे साथ ही कहा कि संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल है और उसी कड़ी में हम सब लोग आपस में मिलते और बैठने रहते हैं।

इमरान मसूद के द्वारा आतंकी को भटका हुआ नौजवान कहने पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि उनकी आस्था अपराधिक तत्वों के बीच में है कांग्रेस के लोगों सपा के लोग हो और बसपा के लोग हो यह हमेशा देश में अराजकता पैदा करने वाले लोगों के साथ खड़े रहे हैं।

Read More अग्नि सुरक्षा उपायों एवं आपातकालीन स्थिति में प्रक्रिया का अभ्यास

आतंकी घटना को लेकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील विषय है और देश की सुरक्षा एजेंसियां इस पर गहनता से जांच कर रही है और जांच में जो जो लोग दोषी पाए जाएंगे जो लोग इन घटनाक्रमों में सम्मिलित पाए जाएंगे विधि संवत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read More नाबालिक से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा

 

Read More देहात विधानसभा में SIR को लेकर विधायक ने किया जागरूक

संबंधित समाचार