खाकी के साए में मिट्टी का अवैध खनन कारोबार
पुलिस की मेहरबानी से गुरेर, ललवारा और असदपुर में धड़ल्ले से हो रहा खनन
ग्रामीणों ने बताया कि खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां डींगरपुर चौकी के सामने से गुजरती हैं, लेकिन पुलिस की नज़रों के सामने से निकलने के बावजूद कभी रोका नहीं जाता। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे लोगों में आक्रोश है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जिले के डींगरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है? कि यह पूरा धंधा चौकी इंचार्ज के संरक्षण में फल-फूल रहा है। गुरेर की मिलक, गुरेर, ललवारा, भिकनपुर और असदपुर गांवों की चारागाह और सरकारी भूमि से रात-दिन बेखौफ होकर मिट्टी की खुदाई की जा रही है।
अवैध खनन के कारण इन क्षेत्रों में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो खेती की जमीन को बर्बाद कर रहे हैं और बारिश के समय हादसों का खतरा बढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी निकालकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां डींगरपुर चौकी के सामने से गुजरती हैं, लेकिन पुलिस की नज़रों के सामने से निकलने के बावजूद कभी रोका नहीं जाता। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया और चौकी इंचार्ज के बीच गहरा गठजोड़ है।
खनन के दौरान चलती जेसीबी और दौड़ते ट्रैक्टर सबकी नज़रों में हैं, फिर भी कार्रवाई न होना मिलीभगत का साफ संकेत देता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि डींगरपुर चौकी इंचार्ज की भूमिका की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अवैध खनन पर लगाम लग सके और किसानों की जमीन तथा पर्यावरण दोनों सुरक्षित रह सकें।

