“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एस.डी.एम इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

माँ भारती की अखंडता, गौरव और स्वतंत्रता का प्रतीक हमारे अमर राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लाइनपार स्थित एस.डी.एम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। माँ भारती की अखंडता, गौरव और स्वतंत्रता का प्रतीक हमारे अमर राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लाइनपार स्थित एस.डी.एम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। भारत के राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र चौधरी, मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता, सदस्य विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जिलाध्यक्ष आकाश पाल तथा भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित सदस्यगण के साथ कार्यक्रम में रहना हुआ।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिनके विचारों ने हम सभी के हृदय में नई ऊर्जा और राष्ट्रसेवा का संकल्प पुनः जागृत किया। वन्दे मातरम् वह स्वर जिसने स्वतंत्रता संग्राम के प्रत्येक चरण में भारतवर्ष के जन-जन के हृदय में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की, और आज भी हर भारतीय के हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव संचारित करता है।

संबंधित समाचार