दबंगों ने मचाया उत्पात, नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद घर में घुसकर की मारपीट
थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम ठीकरी में एक नाबालिग से अश्लील हरकत और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम ठीकरी में एक नाबालिग से अश्लील हरकत और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण नईम पुत्र सखावत ने थाना प्रभारी भोजपुर को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी और घर पर उसकी पुत्री अकेली थी।
इसी दौरान पड़ोसी गुफरान पुत्र अख्तर अली घर में घुस आया और बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। शोर सुनकर पीड़ित का पुत्र मौके पर पहुंचा, तो आरोपी ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। नईम के अनुसार, घटना की सूचना तत्काल PRV 112 को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर लौट गई।
बताया गया कि पुलिस के जाने के कुछ देर बाद गुफरान के साथ शाकिर पुत्र अकबर अली, राहत अली पुत्र अख्तर अली, अख्तर अली पुत्र छोटे, रेहान पुत्र मलुआ, नक्शे पुत्र फन्ना और फरमान पुत्र कलुआ सहित कई लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की।
मौहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित परिवार को बचाया। जाते-जाते आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी। थाना भोजपुर पुलिस ने मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

