Run for Empowerment एक दौड़ नहीं बल्कि महिलाओं के स्वालंबन का प्रतीक : सांसद महेश शर्मा
गौतमबुद्ध नगर की लोकप्रिय पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में शनिवार को नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “Run for Empowerment” का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नोएडा (ओपी श्रीवास्तव)। सांसद महेश शर्मा का कहना है कि रन फॉर एन्वायरमेंट एक दौड़ नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान व स्वालंबन का प्रतीक है जो प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में परिपूर्ण हो रहा है। अवसर था पुलिस विभाग द्वारा आयोजित रन फॉर एन्वायरमेंट के तहत आयोजित दौड़ का।
उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्ध नगर की लोकप्रिय पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में शनिवार को नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “Run for Empowerment” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं, छात्राओं, समाजसेवियों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद महेश शर्मा द्वारा अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, डीसीपी यातायात प्रवीण रंजन सिंह, डीसीपी महिला सुरक्षा (प्रभारी) श्रीमती मनीषा सिंह, एडीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा तथा एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला, श्रीमती प्रशाली गंगवार और एसीपी-3 नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया।
दौड़ में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस कर्मियों, विभिन्न एनजीओ के सदस्यों, नागरिकों तथा स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि नंबरों वाले बोर्ड प्रदर्शित कर जन जागरूकता बढ़ाई गई।
इस अवसर पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मिशन शक्ति-5.0 के माध्यम से महिलाओं को आत्मविश्वास से परिपूर्ण, सुरक्षा के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है। कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में महिलाओं के अधिकारों, शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण तथा सम्मान की भावना को प्रबल करने में सहायक हैं। दौड़ में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस कर्मियों, विभिन्न एनजीओ के सदस्यों, नागरिकों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी की।
Run for Empowerment” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जन जागरूकता का प्रेरणादायक अभियान सिद्ध हुआ है, जिसके माध्यम से मिशन शक्ति की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया गया है।

