मेधावी रुद्र ने बढ़ाया जनपद का मान, शिवा कम्पटीशन हब ने किया सम्मानित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिले के इटियाथोक क्षेत्र के परसिया बहोरीपुर गाँव के महज पांच वर्ष की उम्र के बच्चे रुद्र प्रताप साहू ने अपनी अद्भुत सामान्य ज्ञान क्षमता से सबको हैरत में डाल दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस, गोंडा। जिले के इटियाथोक क्षेत्र के परसिया बहोरीपुर गाँव के महज पांच वर्ष की उम्र के बच्चे रुद्र प्रताप साहू ने अपनी अद्भुत सामान्य ज्ञान क्षमता से सबको हैरत में डाल दिया है। रुद्र बिना रुके उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम, देश के सभी राज्यों की राजधानियाँ, सभी मुख्यमंत्रियों के नाम तथा रासायनिक तत्वों के नाम सुना देता है।

हाल ही में गोंडा की डीएम प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद मंगलवार को मेधावी बच्चे को शिवा कम्पटीशन हब के संस्थापक अजय पाठक, मोटिवेशनल स्पीकर आशीष मिश्र शिक्षक अरुण मिश्र शिक्षक और साहित्यकार रोहिणी नंदन मिश्र और दिलीप गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और मिष्ठान भी खिलाया गया।

इसके साथ हीं उसके पिता का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर सभी ने रुद्र की प्रतिभा की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रुद्र के पिता धर्मेन्द्र साहू एवं माता रेखा देवी ने बताया कि रुद्र की रुचि प्रारंभ से ही सामान्य ज्ञान में रही है।

वह एम.के. कान्वेंट स्कूल, हरैया झुमन, इटियाथोक में पढ़ता है और मोबाइल पर शैक्षिक वीडियो देखकर स्वयं ज्ञान अर्जित करता है नन्हे रुद्र ने बताया कि उसका सपना बड़े होकर एक प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश और समाज की सेवा करना है।

Read More अवैध चरस की तस्करी करने के दो आरोपियों को पकड़ा 

संबंधित समाचार