आपरेशन स्माइल के तहत बच्चे के परिजनो को तलाश कर सुपुर्द किया

मंगलवार को न्यायालय परिसर सम्भल स्थित चन्दौसी में एक बच्चा जिसका नाम वासूदेव घूमता हुआ मिला।
चंदौसी। मंगलवार को न्यायालय परिसर सम्भल स्थित चन्दौसी में एक बच्चा जिसका नाम वासूदेव घूमता हुआ मिला। जिसको न्यायालय सुरक्षा पुलिस में नियुक्त हे0का0 बसन्त द्वारा कोतवाली चन्दौसी सुपुर्द किया गया। कोतवाली चन्दीसा जनपद सम्मल वासुदेव उम्र करीब 4 वर्ष से उसके परिजनो के नाम पता पूछे तो वह बताने में कातिर रहा। लेकिन उसने बताया कि वह लायन्स स्कूल में पढता है उसकी शिक्षिका का नाम अलका है। तत्काल स्कूल लायन्स में सम्पर्क किया गया तथा उसके परिजनो के बारे में जानकारी की गयी।
स्कूल वालो ने उक्त लडके के पिता का नाम ओमवीर सिंह यादव एडवोकेट निवासी लाईन्स कालौनी कस्बा व थाना चन्दौसी जनपद सम्भल से तत्काल सम्पर्क कर थाना हाजा बुलवाया गया। उक्त ओमवीर सिंह से उक्त लडके के सम्बन्ध में पूछा गया तो अपना बेटा वासुदेव उम्र करीब 4 वर्ष होना बताया तथा लडके द्वारा भी ओमवीर सिंह को अपना पिता बताया गया।
लड़के को तत्काल म0का0 239 ललिता व बाल संरक्षण अधिकारी अधिकारी व 0उ0नि0 गिरीशपाल सिंह की मौजूदगी में ओमवीर सिंह के सुपुर्द कर थाना हाजा से रुखसत किया गया। व०3०नि० गिरीश कुमार गंगवार , हे0मो0 आशीष त्यागी , का0 अशोक कुमार, म0का0 ललिता थाना चन्दौसी सम्भल के द्वारा बच्चा को सुपुर्द करने में योगदान रहा।