अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक घायल, एक की मौत
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु पेठ मेला सिरसागंज के सामने गुरुवार देर शाम 9:30 बजे के करीब बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु पेठ मेला सिरसागंज के सामने गुरुवार देर शाम 9:30 बजे के करीब बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे एक व्यक्ति की मौत तथा एक बुरी तरह घायल हो गया। रिंकू पुत्र श्याम सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी नगला भूपाल थाना सिरसागंज अपने दोस्त दीपेंद्र पुत्र बृजेश कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी नगला नया थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के साथ बाइक से जा रहा था।
वह जैसे ही पशु पेट मेला सिरसागंज के सामने पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज लेकर आई , जहां डॉक्टर ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया तथा दीपेंद्र को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने रिंकू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूत्रों की माने तो रिंकू अपने पिता का इकलौता बेटा है और उसकी तीन बेटियां हैं। घटना से पूरे परिवार में कोहरा मच गया। परिजनो ने शुक्रवार शाम रिंकू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है ।

