ऑपरेशन सिंदूर - 300 किमी गहराई में घुसकर धूल चटाई, दुनिया सीखे हमसे युद्ध रोकने का गुर : IAF चीफ
.jpeg)
पाकिस्तान के झूठे दावों को धो डालते हुए भारतीय वायुसेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया, जो न केवल दुश्मन की हेकड़ी तोड़ रहा है, बल्कि दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का आईना दिखा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के झूठे दावों को धो डालते हुए भारतीय वायुसेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया, जो न केवल दुश्मन की हेकड़ी तोड़ रहा है, बल्कि दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का आईना दिखा रहा है। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए उस खौफनाक आतंकी हमले—जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या हुई—के जवाब में लॉन्च हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को याद करते हुए एपी सिंह ने कहा, "हमने पाकिस्तान में 300 किलोमीटर अंदर तक सटीक हमले किए। इतिहास में दर्ज होगा कि हमारी सतह-से-हवा मिसाइलों ने उनके लड़ाकू विमानों को उनके ही आकाश में उड़ने नहीं दिया। पाकिस्तान ने हिम्मत नहीं जुटाई, और अंत में गिड़गिड़ाकर संघर्षविराम मांगा। दुनिया के दो चल रहे युद्धों के बीच, हमने दिखा दिया कि कैसे एक राष्ट्र फैसला ले—हम जो चाहते थे, वो हासिल कर लिया, फिर हमला रोका। ये कला दुनिया को हमसे सीखनी चाहिए!"
पाक के फर्जी दावों का पर्दाफाश
सबूतों की बौछारपाकिस्तान की तरफ से फैलाई जा रही अफवाहों—जैसे 'हमारे कोई नुकसान नहीं हुए'—का आईएएफ चीफ ने ऐसा भंडाफोड़ किया कि दुश्मन की बोलती बंद। उन्होंने कहा, "हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में उनका एक सी-130 श्रेणी का विमान, कम से कम चार-पांच लड़ाकू विमान—जिनमें अत्याधुनिक एफ-16 शामिल—और एक एसएएम (सर्फेस-टू-एयर मिसाइल) सिस्टम तबाह हो गया। ये जानकारी हमारे खुद के सिस्टम से मिली है।" 7 मई 2025 को शुरू हुए इस 88 घंटे के अभियान में भारत ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और एयर स्ट्राइक कीं। LeT, JeM और Hizbul जैसे संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। एपी सिंह ने विस्तार से बताया, "हमने उनके कई एयरबेस, चार रडार, दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, दो रनवे और तीन हैंगरों को नेस्तनाबूद कर दिया। हमारा फोकस सिर्फ आतंकियों पर था, न कि नागरिकों पर।"
एस-400 का जलवा
'और खरीदेंगे, कोई लिमिट नहीं!' ऑपरेशन के हीरो रूसी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ में एपी सिंह ने कहा, "इसने कमाल कर दिया! पाक के हर ड्रोन और मिसाइल हमले को धूल चटा दिया। जाहिर है, हमें ऐसे और सिस्टम चाहिए—खरीदने की कोई सीमा नहीं। हमारी स्वदेशी प्रणालियां भी तेजी से विकसित हो रही हैं, लेकिन एस-400 जैसी हथियार प्रणाली ने साबित कर दिया कि ये गेम-चेंजर है।" इस सिस्टम ने न केवल पाक की जवाबी कार्रवाई को नाकाम किया, बल्कि भारत की हवाई सीमा को अभेद्य बना दिया।
भविष्य की उड़ान : AMCA 2028 में आसमान छुएगा, LCA Mk2 का जलवा
आईएएफ की ताकत बढ़ाने पर एपी सिंह ने उत्साह जताया। उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) के बारे में उन्होंने कहा, "ये इसी दशक में उड़ान भरेगा। 2028 में पहली फ्लाइट, और 2035 तक फ्लीट में शामिल। अगर हम चाहें, तो समय से पहले भी संभव—तकनीक हमारे दिमाग में साफ है!" वहीं, LCA मार्क-2 को "हमारी योजना का सुपरस्टार" बताते हुए बोले, "ये Mk1A का अपग्रेडेड वर्जन है—ज्यादा हथियार, रेंज और सहनशक्ति। बड़े पेलोड ले जाने में माहिर।" रूस के SU-57 पर सवाल पर उन्होंने कूल रिस्पॉन्स दिया, "सभी ऑप्शंस खुले हैं। रक्षा मंत्रालय की प्रक्रिया फॉलो करेंगे—जो जरूरतें पूरी करे, वही आएगा।"
विरासत का संदेश : संयम से स्ट्राइक, दुनिया का सबक
एपी सिंह का ये बयान न सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का प्रमाण-पत्र है, बल्कि भारत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' डॉक्ट्रिन का नया अध्याय। जहां दुनिया यूक्रेन-इजरायल जैसे लंबे संघर्षों से जूझ रही है, वहां भारत ने 300 किमी गहराई में घुसकर दुश्मन को घुटनों पर ला दिया, फिर संयम दिखाया। ये न सिर्फ पाक को चेतावनी है, बल्कि वैश्विक सैन्य रणनीति का मॉडल। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया कप जीत पर ट्वीट किया, "ऑपरेशन सिंदूर का विस्तार—भारत जीता!" भारत की वायुसेना अब नई ऊंचाइयों पर, और दुश्मन की नींद हराम।