जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं लिया वित्त एवं लेखाधिकारी का प्रभार
जिले में तैनात हजारों शिक्षकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों को अक्टूबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है।
नेशनल एक्सप्रेस, गोंडा। जिले में तैनात हजारों शिक्षकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों को अक्टूबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वेतन भुगतान न होने के कारण शिक्षकों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गत 12 नवम्बर को एक पत्र जारी कर संभागीय वित्त एवं लेखाधिकारी(खाद्य विभाग) राजीव राय को वित्त एवं लेखा विभाग(बेसिक शिक्षा) का अतिरिक्त प्रभार लेने का निर्देश दिया था।
हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश के चार दिन बीत जाने के बाद भी राजीव राय द्वारा प्रभार नहीं लिया गया है।वर्तमान प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) चिकित्सा अवकाश पर हैं,जिसके कारण राजीव राय को यह दायित्व सौंपा गया था।राजीव राय अपनी व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला देते हुए प्रभार लेने से इन्कार कर रहे हैं तो वहीं कई शिक्षक संगठनों ने उनसे मुलाकात कर प्रभार ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
परन्तु उन्होंने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है।जिससे जिले के हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है।जिले में स्थाई वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) की तैनाती न होने के कारण शिक्षकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि जिले का कोई भी अधिकारी वित्त एवं लेखा विभाग का प्रभार लेने के लिए तैयार नहीं है।
,क्योंकि यहाँ पहले से ही जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के मामले की पड़ताल कर रही हैं जिसके दायरे में कई अधिकारी व कर्मचारी हैं और उन्हें पहले ही बयान दर्ज कराने के लिए अभिलेखों के साथ तलब किया है।शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।कोई भी लेखा का चार्ज लेने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि लेखा विभाग में काफी भ्रष्टाचार फैला है और कोई अपनी गर्दन नहीं फंसाना चाहता है।
हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि जिले में स्थाई लेखाधिकारी की तैनाती की जाए और लेखा विभाग में जो भ्रष्टाचार फैला है उसको लेकर कार्रवाई की जाए।वहां पर जो भी लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन पर तत्काल कार्यवाही करके उनको हटाया जाए।विशिष्ट बिटीसी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने कहा कि वहां पर कई ऐसे लोग तैनात हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के मुकदमे दर्ज हैं फिर भी वह पटल पर काम कर रहे हैं।

