जिला ब्राह्मण महासभा की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिला ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) फिरोजाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संगठन के कार्यालय भगवान परशुराम शिविर, रामलीला मैदान फिरोजाबाद में संपन्न हुई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जिला ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) फिरोजाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संगठन के कार्यालय भगवान परशुराम शिविर, रामलीला मैदान फिरोजाबाद में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा ने की। बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए पंडित राघवेंद्र शर्मा ‘टेनी’ और पंडित ललित श्रोत्रिय को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं पंडित आशीष दीक्षित को युवा संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा ने सदस्यता अभियान की प्रगति पर चर्चा की। जिला संगठन मंत्री पंडित विकास दुबे ने जानकारी दी कि 30 नवंबर सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से पंडित महावीर शर्मा, पंडित संजय पाराशर लंकेश, पंडित राकेश राजोरिया, पंडित केशव पचौरी, पंडित संजय प्रताप शर्मा, पंडित मुकेश गॉड, पंडित लक्ष्मण तिवारी, पंडित विपिन तिवारी, पंडित उदित नारायण तिवारी, पंडित कृष्णकांत शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार