बीएलओ मैपिंग का कार्य 0 प्रतिशत करने पर 50 बीएलओ के वेतन रोकने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के संबंध में गिरधारी इंटर कॉलेज में चल रहे।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के संबंध में गिरधारी इंटर कॉलेज में चल रहे बीएलओ और सुपरवाइजर के प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन करने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
साथ ही यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएलओ और सुपरवाइजर का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी को भी परखा, उन्होंने कई बीएलओ व सुपरवाइजरों से विशेष प्रांगण पुनरीक्षण के संबंध में प्रशन कर उनके ज्ञान की बारीकियों को परखा, साथ ही साथ उन्होंने 50 ऐसे बीएलओ जिनका बीएलओ मैपिंग 0 प्रतिशत है, उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए
उन्होंने कई बीएलओ से वार्ता कर जानकारी लेते हुए सवाल जवाब भी किए । जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बीएलओ मैपिंग का कार्य कर लेगा, उसका आगे का कार्य अत्यंत आसान हो जाएगा ।इसी तरह एईआरओ खंड शिक्षा अधिकारी नंदकुमार द्वारा भी जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर नहीं देने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप सबसे प्रश्न करने का यह मंतव्य है, कि जिससे आप सब जब घर-घर सर्व करें तो नागरिकों के प्रश्नों का जवाब पूरे आत्मविश्वास से दे सकें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गणना प्रपत्र को खोलकर बिंदुवार उसमें निर्देशों की व्याख्या भी की, जिससे गणना प्रपत्र के संबंध में बीएलओ को सारी बातें स्पष्ट हो जाए और किसी प्रकार का कोई भ्रम न रहें।
साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी भूमिका एस आई आर में महत्वपूर्ण है, इस कार्य को आप जिम्मेदार पूर्ण ढंग से करें, ध्यान रहे की कोई भी पात्र नागरिक इस प्रक्रिया में छूटने न पाए, आपको अपने कार्य को इतनी गंभीरता से करना है कि आप हमें यह कतई अवसर न दें कि हमें आपके विरुद्ध कोई कार्यवाही करना पड़े।
यहां पर कुल 300 बीएलओ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, इस दौरान उप जिलाधिकारी सिरसागंज, उप जिलाधिकारी अनुराधा और तहसीलदार, सिरसागंज आदि उपस्थित रहे ।

