जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण: बच्चों की पढ़ाई और मिड-डे मील की ली जानकारी
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नागऊ का औचक निरीक्षण किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नागऊ का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई और सामान्य जानकारी का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मिड-डे मील के तहत बन रहे भोजन का निरीक्षण किया और पाया कि भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुसार थी। बच्चों की शिक्षा में रुचि बढ़ाने के लिए स्थापित स्पेस लैब का भी उन्होंने अवलोकन किया और इसे ज्ञानवर्धक बताया।
जिलाधिकारी ने कक्षा 7 की छात्रा नम्रता, कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का, और कक्षा 8 के छात्र हेमंत से सूर्य और चंद्र ग्रहण से संबंधित जानकारी पूछी और उनकी समझ का मूल्यांकन किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की, जिसमें उन्हें बताया गया कि 262 छात्रों में से 169 छात्र उपस्थित हैं।
शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी में यह पाया गया कि 3 शिक्षिकाएं बीएलओ ड्यूटी पर हैं, जबकि बाकी सभी उपस्थित हैं। जिलाधिकारी ने स्कूल के संपूर्ण निरीक्षण को संतोषजनक बताया और बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

