नशे में युवक ने फेंकी जलती बीड़ी, फल गोदाम में लगी आग
थाना क्षेत्र टूण्डला के राजा का ताल चौकी क्षेत्र के अलीनगर कैंजरा में एक फल गोदाम में रात को आग लग गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र टूण्डला के राजा का ताल चौकी क्षेत्र के अलीनगर कैंजरा में एक फल गोदाम में रात को आग लग गई। आरोप है कि नशे में धुत एक युवक ने जलती बीड़ी गत्तों के ढेर पर फेंक दी, जिससे आग भड़क उठी। राहगीर ने धुआँ देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम में रखे सभी खाली गत्ते जलकर नष्ट हो गए, लेकिन आग समय रहते बुझने से बड़ा नुकसान टल गया। आग लगाने वाला युवक नशे की हालत में मिला, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक युवक ने लापरवाही में बीड़ी फेंकी, जिससे आग लगी। मामले की जांच जारी है।

