बकाया पैसे मांगने पर अपमान से आहत व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र के ओखरा गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। जमीन विवाद और आर्थिक तनाव से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय भगवान सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह ने कुछ समय पहले अपनी करीब 2 बीघा 10 बिस्वा जमीन मदनपुर निवासी बबली पत्नी राकेश को बेची थी। बताया गया कि राकेश ने करीब तीन साल पहले भगवान सिंह को डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर दिए थे, और रजिस्ट्री के समय दो-दो लाख रुपये के दो चेक भी दिए गए थे।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिन भगवान सिंह अपने बकाया पैसों की मांग को लेकर राकेश के पास पहुंचे थे, लेकिन वहां कथित तौर पर उन्हें डांटकर भगा दिया गया। इसी अपमान और तनाव से आहत होकर भगवान सिंह ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने पंचायतनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
गांव में इस दुखद घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विवाद समय रहते सुलझ जाता, तो एक कीमती जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।