टूंडला में स्टॉक होल्डिंग इ-स्टाम्प एवं इ-कोर्ट फीस सुविधा केंद्र का उद्घाटन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सरकारी एवं न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी और त्वरित बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए स्टॉक होल्डिंग के इ-स्टाम्प एवं इ-कोर्ट फीस सुविधा केंद्र का उद्घाटन टूंडला में किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। सरकारी एवं न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी और त्वरित बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए स्टॉक होल्डिंग के इ-स्टाम्प एवं इ-कोर्ट फीस सुविधा केंद्र का उद्घाटन टूंडला में किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी निबंधन दीना नाथ वर्मा और एआईजी निबंधन योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से केंद्र का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि यह नया सुविधा केंद्र डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस की पहल को मजबूती प्रदान करेगा। इ-स्टाम्पिंग एक पारदर्शी प्रणाली है, जिसमें प्रत्येक लेनदेन का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ₹10 से ₹500 तक मूल्य वर्ग के इ-स्टाम्प की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

इस केंद्र के आरंभ होने से नागरिकों को अब स्टाम्प शुल्क और कोर्ट फीस के भुगतान के लिए लंबी कतारों एवं बिचौलियों की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर उप-निबंधक टूंडला मोहम्मद आरिफ खान, स्टॉक होल्डिंग आगरा शाखा प्रबंधक मयंक राय सक्सेना, नोडल अधिकारी शिवम् यादव सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार