डेंगू से मासूम बच्चे की मौत, पूरे गांव में छाया मातम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के गांव नगला ख़ैय्यातान में डेंगू से सात वर्षीय दिलांश कुशवाह पुत्र नवीन कुमार (प्रधान)की मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद)। जनपद के गांव नगला ख़ैय्यातान में डेंगू से सात वर्षीय दिलांश कुशवाह पुत्र नवीन कुमार (प्रधान)की मौत हो गई। मासूम का इलाज प्राइवेट अस्पताल आगरा में चल रहा था। गांव में बुखार और डेंगू के बढ़ते प्रकोप से दहशत का माहौल है। 

गांव नगला ख़ैय्यातान में ग्राम प्रधान नवीन कुमार के पुत्र दिलांश कुशवाहा 2 दिन पहले तेज बुखार आने पर उसको इलाज के लिए फिरोजाबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे आराम न मिलने पर आगरा रेफर कर दिया रविवार को सुबह 9:00 बजे छात्र की मौत हो गई। परिवार में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है दिलांश कुशवाहा कक्षा एक का मॉडर्न पब्लिक स्कूल मक्खनपुर का छात्र था स्कूल से घर वापस आने पर तेज बुखार आया गांव वालों की माने तो गांव में पांच दर्जन से अधिक महिला पुरुष बच्चे बुखार से पीड़ित हैं।

छात्र की मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएससी खैरगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव में कैंप लगाकर परीक्षण कर दवाई वितरण की गई। वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कीर्ति गुप्ता ने बताया गांव में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कराया जा रहा है।

Read More राजकीय महाविद्यालय में गुड टच और बैड टच पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संबंधित समाचार