लोहा मंडी में भीषण आग, इलेक्ट्रिक सामान की दुकान जलकर राख

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित लोहा मंडी के धर्म कांटा मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित लोहा मंडी के धर्म कांटा मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई। बारात चढ़ने के दौरान हुई आतिशबाजी के चलते लगी आग ने देखते ही देखते एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, धर्म कांटे के पास स्थित सुभाष चंद्र जैन की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दुकान की दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं। छत पर रखे इलेक्ट्रिक उपकरण, तार और अन्य सामान पूरी तरह जल गए।

आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, आग का कारण बारात चढ़ने के दौरान हुई आतिशबाजी बताया जा रहा है।

हालांकि, वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि “सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में आतिशबाजी बेहद खतरनाक हो सकती है। लोगों से अपील है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए निर्धारित स्थानों पर ही आतिशबाजी करें।”

Read More नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉयीज़ संघ के पदाधिकारियों का टूंडला में भव्य स्वागत, निकाली सम्मान रैली 

संबंधित समाचार