उच्च प्रा. विद्यालय पिपरौली में हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में जया शर्मा एस आर जी के द्वारा बच्चियों को उनके साथ होने वाली घटनाओं के बारे में अवगत कराया गया अगर उनके साथ कोई अमानवीय घटना घटित होती है तो विभिन्न टोल फ्री नंबर्स पर संपर्क करके अपनी सुरक्षा के लिए चर्चा कर सकते हैं।

तथा वीर गाथा के अंतर्गत उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर बच्चियों अपने आप को लक्ष्मी बाई समझे तो उनके साथ कोई भी घटना घटित ही नहीं होगी । इस दौरान सहायक अध्यापक अमरनाथ सिंह आर्य के द्वारा बच्चियों को अवगत कराया गया कि आप अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं सजग रहे सबसे पहले अगर आपके साथ कोई घटना घटित होती है तो अपने विभागों को अपने शिक्षकों को एवं दिए गए विभिन्न टोल फ्री नंबर्स का प्रयोग करके अपनी सुरक्षा को दर्ज कराएं साथ ही कार्यक्रम में एएनएम गौरी तोमर ने बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की गई।

और कहा कि सबसे आवश्यक है अपने शरीर को स्वस्थ रखना प्रधानाध्यापिका ममता उपाध्याय ने एसआरजी जय शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं नेहा शर्मा ,महेंद्र कुमार सिंह एवं अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

संबंधित समाचार