एक दिन की थाना प्रभारी बनी छात्रा स्नेहा गुप्ता, नारी सशक्तिकरण का नया उदाहरण

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब जवाहर लाल इंटर कॉलेज रतीगढ़ी नगला बीच की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी स्नेहा गुप्ता को एक दिन के लिए थाना प्रभारी रजावली की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब जवाहर लाल इंटर कॉलेज रतीगढ़ी नगला बीच की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी स्नेहा गुप्ता को एक दिन के लिए थाना प्रभारी रजावली की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अनोखी पहल ने छात्राओं तथा महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का संदेश प्रसारित किया।

थाना प्रभारी का कार्यभार संभालते ही स्नेहा गुप्ता ने थाने की समस्त कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया, जिसमें सीसीटीएनएस कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्पडेस्क, विवेचना कक्ष, मेस एवं बैरक शामिल रहे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद स्नेहा गुप्ता ने थाना पुलिस टीम के साथ रजावली क्षेत्र में भ्रमण किया और वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट वाहन चालकों को जागरूक किया।

क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण हटवाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान उन्होंने जन संवाद स्थापित कर महिलाओं के अधिकारों एवं मिशन शक्ति के महत्व को विस्तार से बताया। छात्रा स्नेहा गुप्ता ने कहा, “यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा है। मैं भविष्य में समाज की सेवा और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहती हूं।

मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान का प्रतीक है, जो महिलाओं को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।” इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की पहल न केवल बेटियों को सशक्त बनाती है बल्कि समाज में महिलाओं की नेतृत्व भूमिका को भी सुदृढ़ करती है।

Read More प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए मुजफ्फरनगर में उद्योगों को पानी छिड़काव के निर्देश

संबंधित समाचार