मंगल बाजार हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने 25 नवंबर को बंद का किया एलान
शहर में मंगलवार को ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को लेकर विवाद एक बार फिर गर्मा गया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। शहर में मंगलवार को ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को लेकर विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। विश्व हिंदू परिषद ने बाजार हटाने की मांग को लेकर 25 नवंबर को फिरोजाबाद बंद का एलान किया है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो हनुमान चालीसा पाठ कर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मंगल बाजार लगने से स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं सहित आम नागरिकों को भारी परेशानी होती है। ओवरब्रिज के नीचे और आसपास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रहती है,
जिससे लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भी परिषद ने इस बाजार को हटाने के लिए आंदोलन किया था, जिसके बाद दो माह तक बाजार नहीं लगा।
हालांकि बाद में बाजार फिर शुरू हो गया। 24 दिसंबर 2024 को बाजार हटाने के आदेश भी जारी हुए थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
राजीव शर्मा ने बताया कि दाऊदयाल इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज, ओवीएम, रामानंद गर्ग इंटर कॉलेज और डॉ. आंबेडकर स्कूल की छात्राओं को बाजार लगने से आने-जाने में कठिनाई होती है।
वहीं तिलक नगर, नगला करन सिंह, ओझा नगर, बोधाश्रम और कोटला रोड क्षेत्र में जाम आम बात बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन बाजार नहीं हटाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।

