स्वेटर बदलने को लेकर युवक ने की दुकानदार से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
शनिवार देर रात्रि जनपद के थाना फरिहा क्षेत्र में स्थित मोहल्ला नई बस्ती के राधे कृष्णा रेडीमेड स्टोर पर उस समय हड़कंप मच गया
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। शनिवार देर रात्रि जनपद के थाना फरिहा क्षेत्र में स्थित मोहल्ला नई बस्ती के राधे कृष्णा रेडीमेड स्टोर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्वेटर बदलने के बहाने आए एक युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट और नकदी छीनने का प्रयास किया। दुकानदारों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान संचालक प्रांशु गुप्ता ने बताया कि वह शनिवार देर रात दुकान बंद करने के समय पर दिनभर की बिक्री के आए हुए रुपए गिन रहे थे। इसी दौरान एक युवक दुकान पर आया और स्वेटर बदलने की बात कहने लगा। जब दुकानदार ने उसे दो मिनट इंतजार करने को कहा, तो युवक भड़क गया और उसने प्रांशु गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी।
हंगामा बढ़ता देख पास की दुकानदार मौके पर पहुंचे। आरोप है कि युवक ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। उसने गल्ले में रखे लगभग 10 से 15 हजार रुपये छीनकर अपने साथी को पकड़ाने का प्रयास किया।वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई।
दुकानदार प्रांशु गुप्ता ने मामले को लेकर लिखित शिकायत भी की है वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

