अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
थाना मक्खनपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-05 के तहत चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-05 के तहत चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मक्खनपुर के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिल्टीगढ़ के बंद पड़े भट्टे के पास से विकास उर्फ भगण्डी पुत्र राजू निवासी ग्राम घुनपई, थाना मक्खनपुर को पकड़ा।
उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है वर्ष 2022 में उस पर धारा 354(क)/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

