पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने नवनियुक्त एसडीएम से की मुलाकात
नगर के एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार से मुलाकात की और उन्हें संगठन से जुड़े पत्रकारों के बारे में बताया।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (शाहबाद)। नगर के एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार से मुलाकात की और उन्हें संगठन से जुड़े पत्रकारों के बारे में बताया। इस दौरान संगठन के संरक्षक वीपी विद्यार्थी ने एसडीएम आशुतोष कुमार को रामचरित्र मानस भेंट की। मुलाकात के दौरान पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दे रखें।
शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के अध्यक्ष आफताब ने एसडीएम आशुतोष कुमार से कहा कि प्रशासनिक अफसर पत्रकारों के अभिभावक की तरह होते है। उसकी रक्षा बेहद जरूरी है। महासचिव सिफत मियां ने सभी पत्रकार साथियों का परिचय कराया।
इस दौरान संस्थापक एहसान खां, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव भटनागर, कार्यकारी प्रभारी पश्चिम आकाश शंकर, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र प्रभारी अभिषेक शर्मा, मुस्तफा अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ छोटे, सचिव सुमित कश्यप, सचिव जहीर खां, सचिव इरफान मलिक, फैजान खां, फहीम आतिश, तकरीर अहमद, शान, जहीन खां आदि रहे।

