पुलिस की पैनी नजर, नाजायज चाकू के साथ युवक को पकड़ा 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना भोजपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हे. कांस्टेबल कुलदीप क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें भोजपुर धर्मपुर आंगा मार्ग स्थित श्मशान घाट के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा दिखाई दिया।

पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक की पहचान फैजान पुत्र सगीर निवासी मौहल्ला बुद्ध बाजार, ग्राम पीपलसाना के रूप में की। तलाशी में उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ,आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर थाना भोजपुर लाया गया, जहां आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।

अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी फैजान को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

संबंधित समाचार