घर में घुसकर मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज
भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सददाम हुसैन पुत्र अलताफ हुसैन निवासी ग्रा0 गजरौला सैद ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक भोजपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (मुरादाबाद)। भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सददाम हुसैन पुत्र अलताफ हुसैन निवासी ग्रा0 गजरौला सैद ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक भोजपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार को समय लगभग दो बजे मेरे पड़ोसी जखीर मैमबर पुत्र भूरा व मुस्तकीम पुत्र वैरा बूडा व मोनिस पुत्र मुस्तकीम फुरकान पुत्र अबरार निवासी गजरौला सैद ने कहा कि यह नाली तू साफ करेगा मैने मना किया
तो इन चारो लोगो ने गाली-गलौच करते हुए वेल्ट व लात घूंसो से मारपीट की मैं इनसे बचने के लिए अपने घर में घुस गया तो इन लोगो ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की मेरी घर वाली जउफसा ने मुझे बचाया इनकी मारपीट से मुझे चोट आई है। भोजपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

