फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा जीएसटी पर विचार-विमर्श, फर्नीचर उद्योग को मजबूत करने का संकल्प

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बीती रात्रि व्हाइट हाउस बुद्धि विहार मुरादाबाद में मुरादाबाद फर्निचर एसोसिएशन द्वारा जीएसटी पर विचार विमर्श की बैठक आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, संवाददाता (मुरादाबाद)। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बीती रात्रि व्हाइट हाउस बुद्धि विहार मुरादाबाद में मुरादाबाद फर्निचर एसोसिएशन द्वारा जीएसटी पर विचार विमर्श की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में फर्निचर उद्योग से जुड़े लोगों ने जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अपने सुझाव रखे और जीएसटी की दरों में बदलाव और फर्निचर उद्योग पर इसके प्रभाव पर विचार किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया और फर्निचर उद्योग को मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए।

इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और जीएसटी के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में फर्नीचर उद्योग व्यापारी एवं सम्मानित लोग मौजूद रहे साथ ही विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

संबंधित समाचार