प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई, ग्राम दधेड़ू में प्रतिबंधित ईंधन से चल रहे 6 कोल्हू सील

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषकों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के ग्राम दधेड़ू में प्रतिबंधित ईंधन (कपड़ा, प्लास्टिक आदि) से संचालित 6 कोल्हुओं को सील कर दिया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)।पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषकों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के ग्राम दधेड़ू में प्रतिबंधित ईंधन (कपड़ा, प्लास्टिक आदि) से संचालित 6 कोल्हुओं को सील कर दिया है। यह कार्रवाई प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा के दिशा-निर्देशन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दधेड़ू के चरथावल मार्ग पर स्थित इन कोल्हुओं का संचालन ग्रामवासियों फ़ैज़ मोहम्मद, फरहान, आबाद, नसीम, इकराम और गुलफाम द्वारा किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर जब प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा ने जांच कराई, तो पाया गया कि यह सभी कोल्हू प्रतिबंधित ईंधन जैसे कपड़ा, प्लास्टिक और अन्य हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे आस-पास के इलाकों में जहरीला धुआं फैल रहा था और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा था।
इसकी सूचना मिलते ही प्रदूषण विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल ग्राम दधेड़ू पहुंचकर सख्त कार्रवाई करते हुए सभी 6 कोल्हुओं को सील कर दिया। इस अचानक हुई कार्रवाई से कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया है और आस-पास के इलाकों में भी प्रदूषण विभाग के इस कदम की सराहना हो रही है।