मुरादाबाद सपा कार्यालय नहीं होगा खाली, न्यायालय से मिला स्टे

कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत : जयवीर सिंह यादव
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मुरादाबाद सपा जिला कार्यालय विवाद में कोर्ट का स्टे ऑर्डर मिलने पर 11 तारीख को नहीं होगा खाली। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया को लेकर सपा कमान ने न्यायालय का दरवाजा खटकाया था। जिससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने न्यायालय पर भरोसा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताई है।
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी सपा के जिला कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है। कोर्ट ने सपा जिला कार्यालय को खाली करने की तारीख 11 अक्टूबर पर स्टे दे दिया है। सपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले को लेकर कोर्ट गया था। कोर्ट के स्टे के बाद सपा अध्यक्ष ने कहा यह पार्टी की एकता की जीत है। मामले में अगली सुनवाई जल्द होगी।