रेलवे सलाहकार समिति ने टूंडला स्टेशन पर किया सघन निरीक्षण

उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने सोमवार को टूंडला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला (फिरोजाबाद)। उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने सोमवार को टूंडला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण दल में समिति सदस्य श्रीकृष्ण गौतम, जुबैद उर रहमान, संध्या गौतम एवं भूप सिंह पाल शामिल रहे। सदस्यों ने सबसे पहले हाल ही में रेल ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने की घटना स्थल का मुआयना किया और इस हादसे को “बेहद गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।
उन्होंने कहा कि यह घटना रेलवे की कार्यप्रणाली और ठेकेदार की लापरवाही को उजागर करती है। समिति सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार को सौंपेंगे, साथ ही दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार कंपनी पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।
निरीक्षण के दौरान समिति ने स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन नई इमारत, यात्री प्रतीक्षालय, खानपान स्टॉल और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों की स