दीपावली से पहले फूटा अवैध पटाखा निर्माण का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनज़र जहां पुलिस प्रशासन सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनज़र जहां पुलिस प्रशासन सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पटाखा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले भारी मात्रा में विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अवैध पटाखा निर्माण एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि फिरोजाबाद पुलिस त्योहारों की खुशियां खतरे में डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।

मुखबिर की सूचना पर छापा, दो भाई गिरफ्तार

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ा बाजार मिश्राना मोहल्ला स्थित दो भाइयों के घर व दुकान पर दबिश दी। मौके से अंकित पुत्र स्व. राकेश (40 वर्ष) तथा वत्सल पुत्र स्व. दिनेश (30 वर्ष) निवासी रहटगली, बड़ा बाजार, शिकोहाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More धान चोरी प्रकरण में हलधर किसान यूनियन कार्यकताओं ने की कार्यवाही की मांग 

छह क्विंटल से अधिक विस्फोटक बरामद

Read More लीलावती इंटर कॉलेज पचोखरा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 06 क्विंटल से अधिक ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। बरामदगी में 157.565 किलोग्राम पोटाश, 33.635 किलोग्राम गंधक, 28.930 किलोग्राम कोयला पाउडर, 87.775 किलोग्राम सफेद पाउडर, 20.215 किलोग्राम ब्लैक पाउडर, 35.075 किलोग्राम सिल्वर दाना, 16.725 किलोग्राम बदरपुर, 24.110 किलोग्राम टाइल पाउडर, 24.570 किलोग्राम सफेद क्रिस्टल, 52.700 किलोग्राम बैर का चूर्ण, 6.735 किलोग्राम क्लीनिंग पाउडर, 10.245 किलोग्राम सेंधा नमक, एक लोहे का ड्रम, एक प्लास्टिक की कट्टी (80.400 किलोग्राम) ज्वलनशील तरल पदार्थ (तेजाब), एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन व एक पन्नी का पैकेट शामिल है।

Read More हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण कर धूमधाम से मनाई महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

दीपावली पर बढ़ाई जाएगी निगरानी

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार का अवैध पटाखा निर्माण या विस्फोटक सामग्री का भंडारण बर्दाश्तनहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जो लोग सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार खुशियों का प्रतीक है, खतरे का नहीं।”

संबंधित समाचार