आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने की पैदल गश्त 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए यह गश्त की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए यह गश्त की गई। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस टीम के साथ बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

साथ ही पुलिस कर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और गश्त जारी रहेगी।

संबंधित समाचार