विधायक ठाकुर रामवीर ने ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के लोगों साथ बैठक आयोजित

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार कुंदरकी में ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, राशन डीलर और सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (आसिफ)। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार कुंदरकी में ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, राशन डीलर और सफाई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी को दीपावली पर्व के अवसर पर मिष्ठान, उपहार और दीपक वितरित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि आप सभी सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हो।
ग्राम सरकार के आप सभी महत्वपूर्व अंग है। में चाहता था आप सभी के साथ दीपावली मनाऊं, सबके यहां जाना संभव नहीं था, इसलिए पूरे ब्लॉक को मेने आज एक साथ इस सभागार में बुलाया। आप लोगों के सहयोग के बिना जनता को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ नहीं मिल सकता है। आप लोग सरकार के आंख नाक और कान भी है। मेरा आपसे निवेदन है इसी तरह पूर्ण मनोयोग से मोदी और योगी सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाए।
हमारे सफाई कर्मचारी साथी अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए, गंदगी की वजह से हम लोग बीमार न पड़े। भयंकर ठंड, गर्मी और बरसात के मौसम में भी अपने काम के लिए तत्पर रहते है। अब सरकार आपके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आप सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रही है, और साथ साथ आपका वेतन भी 16 से 20 हजार करते हुए सीधे आपके खाते में भेजा करेगी।
हमारे राशन डीलर जो पहले की सरकार में पूर्व जनप्रतिनिधियों के दबाव में जनता तक राशन नहीं पहुंचाते थे, आज बिना किसी दबाव के प्रधानमंत्री अन्न योजना के माध्यम से निःशुल्क राशन हर पात्र तक पहुंचा रहे है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम जिलानी,विकासखंड अधिकारी विजेंद्र सिंह, रामकिशोर लोधी, मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, बबलू जाटव, अरविंद ठाकुर, संजय दिवाकर, रमन भूषण, नरेश सैनी, राजवीर सैनी, यादराम पाल, नसीम खान, नूरी मौलाना, अजीम, जाहिद सहित सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राशन डीलर और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।