टूटा परिवार फिर जुड़ा – रूठे पति-पत्नी हुए एक, मुस्कान लौट आई बच्चों के चेहरों पर

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज़ 5.0” अभियान के तहत थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक बेहद सुखद परिणाम सामने आया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज़ 5.0” अभियान के तहत थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक बेहद सुखद परिणाम सामने आया है। यहां मिशन शक्ति टीम की काउंसलिंग से एक ऐसा परिवार फिर से जुड़ गया, जो पिछले कई महीनों से टूटने की कगार पर था।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के ताड़ो वाली बगिया की रहने वाली (काल्पनिक नाम) मुबीना पुत्री शौकत ने अपने पति फैसल के खिलाफ शिकायत लेकर थाना रामगढ़ पहुंचकर बताया कि पति आए दिन झगड़ा करते हैं, घर की परेशानियां और काम का तनाव परिवार पर निकालते हैं, जिससे रिश्तों में दरार बढ़ती जा रही है।
मुबीना ने बताया कि उसने मिशन शक्ति कार्यक्रम में सुना था कि ऐसे मामलों में थाने की महिला पुलिस और काउंसलिंग टीम आपसी संवाद से समाधान निकालती है। इसी उम्मीद से वह थाने पहुंची थी। शिकायत सुनने के बाद महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर शांतिपूर्ण माहौल में काउंसलिंग की।
काउंसलिंग के दौरान पता चला कि दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं, परंतु पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे।काउंसलिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोनों को समझाया कि उनकी आपसी लड़ाई का सबसे बड़ा असर उनके मासूम बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें न तो मां का स्नेह पूरा मिल पा रहा था और न पिता का साया।
बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की भावनाओं को समझा और अपनी-अपनी गलतियों का एहसास किया। आखिरकार, दोनों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का फैसला किया। काउंसलिंग समाप्त होते ही थाने का माहौल भावुक हो गया, जब पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए गले लगाया और बच्चों के साथ घर रवाना हुए।
आवेदिका मुबीना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा —
“आज मुझे एहसास हुआ कि मिशन शक्ति सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि एक परिवार को जोड़ने वाली कड़ी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमारे टूटे हुए घर को फिर से बसा दिया। मैं दिल से धन्यवाद करती हूं।”