फरार दरिंदा फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में दोनों पैरों में लगी गोली

रसूलपुर पुलिस ने एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म प्रयास के आरोपी से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। रसूलपुर पुलिस ने एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म प्रयास के आरोपी से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। सोमवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा से ट्रॉमा सेंटर से फरार हुआ पॉक्सो एक्ट का वांछित संतोष पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त संतोष के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को थाना रसूलपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त संतोष को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहे सहित गिरफ्तार किया था। उस दौरान भी उसके पैर में गोली लगी थी। उपचार हेतु जिला अस्पताल लाए जाने पर संतोष पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
फरारी की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने सौरभ दीक्षित ने तत्काल तीन टीमों का गठन कर अभियुक्त की धरपकड़ के निर्देश दिए। साथ ही अभिरक्षा में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया। तेजी से की गई घेराबंदी में सोमवार को पुलिस टीम की संतोष से मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह फिर से गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, संतोष ने बीते दिनों एक नाबालिग बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसके बाद से उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
" मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद में महिला अपराधों से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार अपराधी चाहे जितना चालाक हो, उसे कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है। (एसएसपी सौरभ दीक्षित)