छात्राओं ने पेश किए नवाचार के रंगीन मॉडल, विधायक ने की सराहना

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विकसित भारत 2025 का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विकसित भारत 2025 का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर और प्रधानाचार्य मुदिता पांडे ने संयुक्त रूप से किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम में चार प्रमुख थीम पर छात्राओं ने अपने नवाचार और मॉडल प्रस्तुत किए।

आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, लोकल फॉर वोकल और समृद्ध भारत। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी रचनात्मक सोच और इनोवेटिव आईडियाज के माध्यम से विभिन्न मॉडल तैयार किए, जिन्हें देखकर अतिथि गण मंत्रमुग्ध हो गए। भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महामंत्री और प्रवक्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य और शिक्षिकाएं स्वाति एवं शिवांगी लवानिया ने छात्राओं को मॉडल तैयार करने में पूरी मदद की। विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने छात्राओं के तैयार किए गए मॉडल का निरीक्षण किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें युवाओं में नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करती हैं।

अतिथियों ने छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में विकसित भारत 2025 का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिससे छात्राओं और उपस्थित अतिथियों को कार्यक्रम की महत्वता का अनुभव हुआ। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि भविष्य की पीढ़ी में देश के विकास और स्वावलंबन की भावना मजबूत है।

Read More एफ.एच. मेडिकल कॉलेज में हुआ पत्रकारों का भव्य सम्मान समारोह

संबंधित समाचार