दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने भरी हुंकार, कहा - ना बटेंगे ना कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

दिल्ली प्रदेश के अध्यक्षता करती पिंकी सिंह ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा न बाटेंगे न कटेंगे योगी जी और मोदी जी की नीतियों पर चलने का संदेश दिया ।इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारी महिला शक्ति ने जोर-शोर से इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई ।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नोएडा। विश्व हिंदू महासंघ राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का कार्यक्रम दिल्ली इस्कॉन टेंपल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालका पीठाधीश्वर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी ने की। इसमें पूरे भारत से सभी राज्यों के जनप्रतिनिधि अपने अपने राज्य स्तर के पदाधिकारी के साथ पधारे।

दिल्ली प्रदेश के अध्यक्षता करती पिंकी सिंह ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा न बाटेंगे न कटेंगे योगी जी और मोदी जी की नीतियों पर चलने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारी महिला शक्ति ने जोर-शोर से इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

पूरे भारत से न केवल भारत से आए बल्कि श्रीलंका से आए हुए साधु संतों ने अपने हिंदू एकजुटता पर अपने-अपने विचार प्रकट किए सभी का संदेश था कि हम सबको जातियों में नहीं बटना है बल्कि हम सबको एक साथ मिलकर के एक सशक्त भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाना है।

संबंधित समाचार