10 अक्टूबर से 25 के बीच वितरण होगा खाद्यान्न, जिला पूर्ति अधिकारी ने किया शेड्यूल जारी

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्यान्न का वितरण दिनांक 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के मध्य कराया जायेगा।
नेशनल एक्सप्रेस, फहीम अंसारी (मुरादाबाद)। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्यान्न का वितरण दिनांक 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के मध्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेंहू एवं 21 किलोग्राम फोर्टिफाइट चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को प्रति यूनिट 02 किलोग्राम गेंहू एवं 03 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल कुल 05 किलोग्राम प्रति यूनिट खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा, जिसमें पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टाॅक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकते हैं।
योजना के अन्तर्गत गेंहू व चावल के निःशुल्क वितरण की अन्तिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जायेगा।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पाॅस मशीन के माध्यम से लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण उपरान्त वितरण पर्ची उपलब्ध कराते हुए आवश्यक वस्तुओं के निःशुल्क वितरण का कार्य 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर नामित नोडल अधिकारी द्वारा भ्रमणशील रहते हुए एवं प्रत्येक उचित दर दुकान स्तर पर नामित पर्यवेक्षणीअधिकारी,कर्मचारी द्वारा अपनी उपस्थिति में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा।