स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए नवीन मंडी में लगा अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी मेला, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया स्टॉल्स का निरीक्षण
कुकड़ा स्थित नवीन मंडी में 9 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी (इंटरनेशनल ट्रेड शो) 2025 के तहत स्वदेशी मेले का भव्य आगाज हुआ है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। कुकड़ा स्थित नवीन मंडी में 9 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी (इंटरनेशनल ट्रेड शो) 2025 के तहत स्वदेशी मेले का भव्य आगाज हुआ है। इस मेले में जनपद और आसपास के जनपदों के स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित और बेचा जा रहा है।
आज मेले के तीसरे दिन माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, कपिल देव अग्रवाल ने मेले का दौरा किया। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग, विभिन्न उद्योगों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का विस्तृत निरीक्षण किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हर स्टॉल पर रुककर उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उनके निर्माण प्रक्रिया तथा विपणन से जुड़े तौर-तरीकों को समझा।
मंत्री,कपिल देव अग्रवाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस स्वदेशी मेले में आएं और स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों की खरीदारी करके स्वदेशी को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा, "यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। सभी लोग अपने परिवार के साथ यहां आएं और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करके इसका पूरा लाभ उठाएं। यहां पर हमारे जनपद और आस-पास के जनपदों में बने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं।"
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र (डीआईसी) की जिला उद्योग एवं उद्यमिता अधिकारी जैस्मिन फौजदार, भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि मेले में सभी स्टॉलों की उचित देखरेख, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

