नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी
निवासी ग्राम कुकरझुण्डी थाना भगतपुर महिला ने भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किराये के मकान में परिवार के साथ इस्लामनगर में रह रही है।
नेशनल एक्सप्रेस, फहीम अंसारी (मुरादाबाद)। निवासी ग्राम कुकरझुण्डी थाना भगतपुर महिला ने भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किराये के मकान में परिवार के साथ इस्लामनगर में रह रही है। मेरे तीन बेटे एक बेटी है। पति की मृत्यु के बाद परिवार का पालन-पोषण कर रही हूं। मेरा पुत्र निजाम ग्राम इस्लामनर में रवि पुत्र कलुआदास निवासी मोहब्बतपुर भगतवन्तपुर थाना भोजपुर के यहाँ काम करता है। मै और मेरे बच्चें रविवार को खाना खाकर सो गये थे।
लगभग समय करीब रात्रि 01:30 बजे मेरा पुत्र निजाम पानी पीने के लिये उठा तो उसने देखा कि उसकी बहन उम्र करीग 11 साल अपनी चारपाई पर नहीं थी? तब मेरे पुत्र ने अपने घरवालो को उठाकर बताया कि बहन अपनी चारपाई पर नहीं हैं उसके पश्चात् परिवार व रिश्तेदारों ने रात्रि में ही बाइक व कार तथा पैदल तलाश करना शुरू किया तो इमरान,निजाम पुत्रगण स्व० इस्लाम जब इस्लामनगर चौराहे से सराय रोड पर रवि पुत्र कलुआदास शर्मा, शुभम पुत्र नामालूम व दो अज्ञात लड़के दो बाइको से जाते दिखे उनका पीछा किया तो शुभम बाइक चला रहा था
पुत्री बीच में बैठी थी, जिसकी गर्दन पर रवि ने चाकू रख रखा था। प्रार्थनी के पुत्रों ने उक्त सभी लोगों को अपनी बहन को चाकू के बल पर अगवा करके ले जाने से रोका तो अज्ञात लड़कों ने दोनो पुत्रों की बाइक में लात मार दी। पुत्रों ने उक्त सभी लोगों ने अगवा करके ले जाने से रोका तो उक्त चारों लोगों ने मेरे पुत्रों के साथ एक राय होकर गाली गलौच कर मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से रवि ने अपनी अन्टी से तमन्चा निकाला और प्रार्थी के पुत्रों को यह धमकी दी कि अगर तुम दोनों ने सोफिया को ले जाने से रोका तो मैं तुम्हे गोली मारकर जान से मार दूंगा।
उसके बाद यह धमकी देकर उक्त सभी लोग मारपीट करके मेरी बहन को लेकर भाग गये। पुत्रों ने बताया कि मुँह पर टेप लगाकर तथा रस्सी से हाथ बंधे थे। परिवार वाले आसपास के गाँव व जंगलों में लगातार पुत्री को तलाश करते रहे? जिसके पश्चात सुबह समय करीब 05:00 बजे परिवार वालों को जंगल में रास्ते के किनारे पड़ी मिली, जिसके हाथ पैर बंधे थे? और वह बेहोश थी? जिसके कपड़े फटे हुए थे? और शरीर पर खरोंचे व खुली व गुम चोटें थी।
जिसको प्रार्थनी के परिवार वाले घर ले आये,होश आने पर उससे पूछा तो उसने बताया कि रवि, शुभम व दो-तीन अज्ञात लड़के उसके घर में घुस आये और उसके मुँह पर रूमाल लगा दिया था। जिससे मैं बेहोश हो गई थी। उसके बाद मुझे होश आया तो मै जंगल के पशु फार्म ने थी। और मेरे साथ उक्त चारों लोग बारी-बारी से दुष्कर्म कर रहे थे।
जब मैंने उनसे मुझे छोड़ने के लिये कहा तो उक्त चारों लोग गाली-गलौच कर तमन्चा दिखा कर डराने धमकाने लगे थे।र मेरे साथ दुष्कर्म किया। उक्त रवि व शुभम के परिवार वाले ने उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। भोजपुर पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त दोनों व अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

