सूखे पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, जोरदार धमाके से दहशत, पंखा व इनवर्टर फुंका

कस्बा पाढ़म अड्डा मेन चौराहा स्थित बिजलीघर के पास मंगलवार दोपहर मौसम अचानक बिगड़ गया।
जसराना। कस्बा पाढ़म अड्डा मेन चौराहा स्थित बिजलीघर के पास मंगलवार दोपहर मौसम अचानक बिगड़ गया। दोपहर लगभग 1:20 बजे बरसात के दौरान आकाशीय बिजली सीधे एक सूखे पेड़ पर आ गिरी। बिजली गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और पेड़ की लकड़ी बीच से दो फाड़ हो गई। तेज आवाज से आस-पास के लोग सहम गए और कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरीका माहौल बन गया। घटना के समय गनीमत यह रही कि वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ पर गिरी बिजली का असर आसपास के मकानों तक भी पहुंचा।
पास ही बने एक घर का पंखा जलकर खराब हो गया, वहीं समीप स्थित राज फोटो स्टूडियो का इनवर्टर भी फुंक गया। अचानक हुए इस हादसे से स्थानीय लोग सकते में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने के दौरान ऐसा लगा मानो जोरदार विस्फोट हुआ हो। लोग घरों से बाहर निकल आए और घटना स्थल की ओर दौड़े।
बाद में जब पेड़ को बीच से टूटा देखा गया तो सभी ने राहत की सांस ली कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। लोगों ने कहा कि यह घटना प्राकृतिक आपदा की भयावहता का अहसास कराती है। उन्होंने ईश्वर का शुक्र जताया कि केवल सामान की क्षति हुई, जनहानि नहीं हुई।