कार्तिक पूर्णिमा पर पुष्कर सरोवर में उमड़े श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को अजमेर जिले स्थित पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
अजमेर, भाषा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को अजमेर जिले स्थित पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने भी सावित्री घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही 30 अक्टूबर से शुरू हुआ प्रसिद्ध पुष्कर मेला संपन्न हुआ।
पर्यटन विभाग ने समापन दिवस पर ऊंपोलो मैच, घुड़सवारी शो, 150 से अधिक छात्रों का समूह नृत्य प्रदर्शन, अग्नि शो, कच्ची घोड़ी नृत्य और रस्साकशी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए।
मेले में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए।एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम को महाआरती के साथ पुष्कर मेले का औपचारिक समापन हुआ।’’

