पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे घायल अवस्था में गिरफ्तार
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सोने की चैन लूट की वारदात में वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सोने की चैन लूट की वारदात में वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभियुक्तों की पहचान अली खान पुत्र अनवर खान निवासी उजैदी थाना कोतवाली, जनपद इटावा और अजय रावत पुत्र विजय कुमार निवासी सरैय्या चुंगी थाना सिविल लाइन, जनपद इटावा के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त मु०अ०सं० 667/25 धारा 304(2) बीएनएस में वांछित थे। यह वही आरोपी हैं जिन्होंने 28 सितंबर 2025 को एसबीआई चौराहा शिकोहाबाद पर एक महिला के गले से सोने की चैन झपट्टा मारकर भागते समय उसे धक्का देकर घायल कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिखतौली नहर पटरी के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में मौजूद हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद सामान
दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 1550 रुपये नगद और छीनी गई चैन के दो टुकड़े साथ ही काली पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुई है।
अपराधियों का रिकॉर्ड चौंकाने वाला
अभियुक्त अली खान के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 9 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त अजय रावत पर भी हत्या के प्रयास, डकैती की तैयारी, महामारी एक्ट समेत कई मामले पंजीकृत हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। जनता में भय पैदा करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।

